गोला/गोरखपुर/जनमत/07 दिसम्बर 2024। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश एवं मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार मीना के आदेश पर उप कृषि निदेशक डॉ अरविंद सिंह के नेतृत्व में जनपद के बीज निरीक्षकों की तीन टीमों द्वारा बीज विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों पर सघन छापेमारी कर, जांच की गई एवं आवश्यकता अनुसार नमूना लिया गया। जिला कृषि अधिकारी डॉ देवेंद्र सिंह ने सदर एवं कैंपियरगंज तहसील से 10 नमूना, उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी डॉ शत्रुघन सिंह ने सहजनवा एवं खजनी तहसील क्षेत्र से 9 नमूना, अपर जिला कृषि अधिकारी डॉ गिरजेश यादव ने बांसगांव एवं गोला से 8 नमुना ग्रहित किया। जनपद के कुल 40 विक्रेताओं के गोदाम पर छापेमारी की गई और 27 नमूना लिया गया। जिसे मुख्य विकास अधिकारी के अनुमति से प्रयोगशाला भेजा गया। एक बीज प्रतिष्ठान मेंसर्स पूर्वांचल कृषि विकास केंद्र मोहरीपुर द्वारा बीज से संबंधित बिल वाउचर न दिखाने पर कारण बताओं नोटिस दी गई।उप कृषि निदेशक डॉ अरविंद सिंह ने कहा कि इस छापेमारी का उद्देश्य किसान भाइयों को निर्धारित दर पर एवं उच्च गुणवत्ता का बीज उपलब्ध कराना है। जिला कृषि अधिकारी डॉ देवेंद्र सिंह ने कहा कि जांच की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। किसी प्रकार की अनियमितता मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
REPORTED BY KAMLESH MANI BHATT
PUBLISHED BY MANOJ KUMAR