महराजगंज(जनमत):- लोक जन समाज पार्टी (भारत) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश कुमार चतुर्वेदी ने एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिये केन्द्र व प्रदेश सरकार पर बेरोजगारों, नौजवानों, गरीबों, भूखों का अपमान करने का आरोप लगाया। सरकार कभी ताली कभी थाली बजाने तो कभी पकौड़े तलने की सलाह देकर प्रदेश एवं देश के शिक्षित करोड़ो नौजवानों का खुलेआम अपमान एवं उपहास कर रही है । जबकि करोड़ो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र लाखों-लाख रूपयें खर्च करने के बाद रोजगार की तलाश में दर-दर भटकने को मजबूर है।
केन्द्र व प्रदेश की सरकार अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ते हुये सिर्फ भाषणों में आत्मनिर्भर भारत जैसे शब्दों के मकड़ जाल का माला जप रही है, जबकि सरकार को रोजगार और नौजवानों के हित के लिए ठोस कार्य योजना बनाना चाहिए। सरकारी संस्थाओं एवं शिक्षा जगत का निजीकरण के माध्यम से पूजीपतियों के हवाले किया जा रहा है। बेरोजगार नौजवान ताली-थाली बजाने के लिए मजबूर है, यह देश का दुर्भाग्य है, भारतीय परम्परा में थाली बजाया जाना दरिद्रता का प्रतीक माना गया है। गरीबी, भूखमरी का उपहास एवं प्रधानमंत्री की मंशा व सोच पर पूरे देश के नौजवान मंथन कर रहे हैं।
गिरती हुई कानून व्यवस्था पर कहा कि आये दिन हत्या, लूट से प्रदेश की जनता दहशत में जीने को मजबूर है वहीं अपने को असुरक्षित भी महसूस कर रही है। जनप्रतिनिधि तक प्रदेश में सुरक्षित नहीं है। पुलिसिया उत्पीड़न एवं नौकरशाही की जवाबदेही यदि सुनिश्चित नहीं हुई तो नौकरशाह में बैठे लोग राजनीति,और राजनीतिज्ञ लोग ठेकेदारी और ठेकेदार लोग मजदूरी करेंगे।क्योंकि देश व प्रदेश की सरकारें किसी भी तरह से रोजगार परक कामों पर कोई ठोस कदम उठाने पर किसी भी तरह की सोच नहीं सामने ला पा रहा है।