मुरादाबाद (जनमत) :- उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद स्थित चामुण्डा मंदिर पर साफ सफाई को लेकर अलग अलग समुदाय के दो लोग आमने सामने आ गए. दोनों पक्षो ने अपनी अपनी छतों से एक दूसरे पर जमकर पथराव किया. पथराव में एक व्यक्ति घायल हो गया। झगड़े की सूचना पर मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। अब गांव में शांति बनी हुई है.मुरादाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र के चकबेगमपुर गांव में एक चुमण्डा मंदिर है जहाँ हर साल नवरात्रि में माता का जागरण होता है. बारिश के वजह से चामुंडा परिसर में बहुत घास हो गयी थी रोज सुबह जिसकी साफ सफाई गांव के लोगो के द्वारा की जा रही थी. उस समय विवाद हो गया जब एक पक्ष चामुंडा मंदिर के परिसर में साफ सफाई के लिए गया था तभी दूसरे समुदाय के लोगो से सफाई को लेकर विवाद हो गया. धीरे धीरे करके विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष एक दूसरे के सामने आ गए और अपनी छतों पर चढ़कर एक दूसरे पर पथराव कर दिया. पथराव में एक व्यक्ति घायल हो गया.
यह भी पढ़े-पहले तो चोरी ..ऊपर से सीना जोरी….
वहीँ झगड़े की सूचना पर पुलिस पहुच गयी साथ ही गांव में पीएसी बल तैनात कर दिया गया. चामुण्डा मंदिर के पास रहने वाले नवी जान का कहना है कि अब फिर तीन चार दिन से लड़के यहा आकर खड़े होने लगे और हमारे घर की महिलाओ से छेड़छाड़ करते है. घर के पास खड़े होकर ओर छतों पर खड़े होकर मोबाइल से फोटो खींचते है इस चक्कर मे घर की छत पर खाना भी बनवाना बंद कर दिया है. बस इसी बात को लेकर टोक दिया कि मंदिर में पूजा करने आते हो पूजा करो और चले जाओ. बस यही बात उनको बुरी लग गयी करीब 10 से 15 लड़के आ गए और मारपिटाई करने लगे और अपनी छतों पर पहुचकर घर पर पथराव कर दिया. सीओ ठाकुरद्वारा विशाल यादव ने बताया कि चमुंडा मंदिर में साफ सफाई को लेकर विवाद हो गया था. जिसमे एक व्यक्ति घायल हो गया जिसको प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया है अब गांव में शांति बनी हुई है. पुलिस बल तैनात कर दिया गया है झगड़ा करने वालो को पकड़ा जा रहा है जिनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी.