कौशाम्बी/जनमत/29 नवम्बर 2024। उत्तर प्रदेश में इस समय खाद की भारी किल्लत देखने को मिल रही है। निजी दुकानदार मूल्य से अधिक दामों में किसानों को डीएपी और अन्य खाद बेचकर मालामाल हो रहे हैं। जिसके चलते अन्नदाता दर-दर भटकने को मजबूर है। सहकारी साधन समितियों में खाद न मिलने के कारण किसान निजी दुकानों की तरफ अपना रुख कर रहे हैं जहां निजी दुकानदारों द्वारा उनका लगातार आर्थिक शोषण किया जा रहा है। जिसका एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद आनन-फानन में कृषि विभाग के अधिकारियों ने एक निजी दुकान पर पहुंचकर छापेमारी करते हुए दुकानदार का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया है।
यह पूरा मामला सिराथू तहसील क्षेत्र के अठसरांय स्थित प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र का है। जिसका डीएपी खाद की बिक्री को लेकर ओवर रेटिंग का वीडियो वायरल हुआ था। जिस पर एसडीएम सिराथू बाकायदा जांच कराकर कार्यवाही करने की बात कही थी। इसी को लेकर जांच करने पहुंचे जिला कृषि अधिकारी संतराम को दुकान में रेट बोर्ड न लगाने के साथ-साथ कई खामियां देखने को मिली। जिस पर जिला कृषि अधिकारी तत्काल एक्शन लेते हुए ने दुकानदार का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया है। अब देखना यह होगा कि क्या कौशांबी में इस कार्यवाही के बाद सब कुछ नियमों के अनुकूल रहेगा या ऐसे ही किसानों का लगातार आर्थिक शोषण किया जाता रहेगा।
REPORTED BY RAHUL BHATT
PUBLISHED BY MANOJ KUMAR