एटा (जनमत) :- उत्तर प्रदेश के जनपद एटा में बिजली विभाग की लापरवाही से हुए एक बड़े हादसे में करेंट लगने से आठ बच्चे झुलस गए। बच्चो की चीख – पुकार सुनकर किसी तरह से बच्चो को करेंट के बीच से निकाला गया। हालांकि रेस्कू ऑपरेशन के दौरान ही दो बच्चे बुरी तरह से झुलस गए थे जिनकी नाज़ुक हालत देखते हुए इलाज के लिए आगरा रेफर कर दिया गया। बचे हुए अन्य पीड़ितों का जिले के ही अस्पताल में इलाज जारी है।
बताया जा रह है कि हादसा थाना जलेसर में दौलतपुर के गिलौला गांव है। यहाँ हाईटेंशन तार टूट कर पेड़ पर गिर गया था। जिस समय तार टूट कर गिरा उस समय पेड़ के नीचे 8 बच्चे भी खड़े थे जो तार की चपेट में आ गए। टूटे हुए तार में करंट दौड़ने के कारण आठों बच्चे बुरी तरह झुलस गए।चीख पुकार सुनकर आस पास के स्थानीय लोगों ने बच्चों को वहां से निकाल कर हॉस्पिटल पहुंचाया। घटना की सूचना पा कर मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
Posted By :- Ankush Pal