मेरठ:- मेरठ में एक मुस्लिम परिवार ने शहर में शिव मंदिर निर्माण के लिए अपनी जमीन दान कर सांप्रदायिक सौहार्द्र की मिसाल पेश की है। दिवाली के अवसर पर पुश्तैनी जमीन का मुस्लिम परिवार ने शिव मंदिर के नाम वसीयतनामा भी कर दिया है। ज़मीन दान करने वाले परिवार के सदस्य बताते हैं कि 1976 में दादा कासिम अली ने 200 गज जमीन इंद्रानगर प्रथम ब्रह्मपुरी में शिव मंदिर के नाम मौखिक रूप से दी थी। उनके निधन के बाद चाचा हाजी आसिम अली ने अब दिवाली के अवसर पर यह जमीन शिव मंदिर के नाम कर दी। इसकी कमेटी भी बन गई है।
साथ ही मंदिर में हरसंभव योगदान का आश्वासन दिया है। हाजी आसिम अली समाज को भाईचारे का संदेश देना चाहते हैं। बताया गया है कि परिवार के दादा ने कुछ जमीन मस्जिद के भी नाम की है। शिव मंदिर समिति के लोगों ने हाजी आसिम और उनके परिवार की सराहना की है.,.. आपको बता दे कि मौखिक तौर पर दी गई जमीन पर शिव मंदिर का निर्माण 25 साल पहले हो गया था। अब पुश्तैनी जमीन जो शिव मंदिर के लिए दी थी, इसका वसीयतनामा शिव मंदिर के नाम कर दिया गया।
Posted By:- Ankush Pal,
Reported By:- Narendra Gautam, Meerut.