मुचवापुर ग्राम पंचायत में मियांवाकी विधि से लगाए गए पौधे अन्य ग्राम पंचायतों के लिए बना मॉडल

UP Special News

फतेहपुर/जनमत/10 सितम्बर 2024 मंगलवार। जिले के तेलियानी ब्लाक के मुचवापुर ग्राम पंचायत में मियांवाकी विधि से लगाए गए औषधीय व फलदार पौधे अन्य ग्राम पंचायतों के लिए मॉडल बना है। जापान के वाटेनिस्ट अकीरा मियांवाकी की इस तकनीक से पौधा सामान्य से दस गुना तेजी से बढ़ता है। तेलियानी ब्लॉक के इस गांव में पौधा रोपित कर हरित वन तैयार किया जा रहा है। हरित वन में शीशम, अमरूद, आम, नीम, कटहल आदि के पौधे लगाए गए हैं। इस विधि से पौधे का विकास तेजी से होता है और कम जगह में अधिक पौधे तैयार हो जाते हैं। ऑक्सीजन बैंक के लिए पौधरोपण की यह विधि बेहद कारगर मानी जाती है। इस विधि द्वारा पौधरोपण कर जिले में कम समय में अधिक वन क्षेत्र तैयार किया जा सकता है।


तेलियानी खंड विकास अधिकारी राहुल मिश्रा ने बताया कि वृक्षारोपण जनांदोलन के अंतर्गत ग्राम पंचायत मुचुवापुर में 2700 वर्गमीटर जमीन में मियांवाकी पद्धति से वृक्षारोपण किया गया है। मनरेगा के माध्यम से लगभग एक मीटर मिट्टी बाहर निकालकर उसमें धान की भूसी व खाद का मिश्रण मिलाकर मिट्टी डाल दी जाती है। इसके बाद लगभग ढाई-ढाई फीट के अंतराल में पौधें रोपित किये जाते है। इसको छह खंडों में तैयार किया जा रहा है। इसकी देखरेख के लिए समूह की महिलाओं को नियुक्त किया गया है और इसको जनपद में मॉडल के रूप में तैयार करने का प्रयास किया जा रहा है। ताकि अन्य ग्राम पंचायत भी इससे सीख लेते हुए वृक्षारोपण में अच्छा काम करें।

REPORTED BY – BHIM SHANKAR

PUBLISHED BY – MANOJ KUMAR