मुहर्रम त्योहार का जायजा लेने पहुंचे डीएम और “एसपी”…

UP Special News

सिद्धार्थनगर (जनमत) यूपी के सिद्धार्थनगर जिले के     डुमरियागंज तहसील में शियाओं की आबादी वाले कस्बा हल्लौर में आज दसवीं मोहर्रम इमामे हुसैन की शहादत के मौके पर शियाओं ने मातम करके उनकी याद मनाई। इमामे हुसैन की याद में मनाये जाने वाले इस मोहर्रम में छोटे बच्चों से लेकर बड़े व बुजुर्गों ने भी इसमें हिस्सा लिया।

 

आपको बता दें दुनिया के त्यौहार का अपना ही अलग महत्व होता है। बहुत से त्यौहार खुशियों का इजहार करते हैं। वहीं कुछ ऐसे भी त्यौहार है। जो हमें सच्चाई और मानवता के लिए दी गई, शहादत की याद दिलाते हैं। ऐसा ही है, मोहर्रम जो पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के नवासे इमाम हुसैन और उनके साथियों की शहादत की याद में मनाया जाता है। इस मातम के आयोजन में हिन्दू मुस्लिम व बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक शामिल रहे वहीं जब मातम करने वालों से बात कि गई तो उन्होंने ने बताया कि इमाम हुसैन और उनके साथियों की शहादत में हम लोग मातम मनाते हैं। जिसे देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं वहीं आज इसमें जिले के आला अधिकारी DM व SP भी मौजूद रहे। वहीं और यह मातम की परंपरा दो सौ वर्ष से मनाते आ रहे हैं। पुलिस भी रही मौजूद।

REPORT- DHARMVEER..

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..