लखनऊ (जनमत) :- उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कर दिया है. वहीँ इस स्टेडियम का नाम भी परिवर्तित कर दिया है. आपको बता दे की इस स्टेडियम का नाम पहले इकाना अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम था जिसका नाम बदलकर देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रख दिया गया है. अब इसका नाम भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम है. ख़ास बात यह है की लगभग 24 साल के बाद अब लखनऊ में अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जाएगा.
यह भी पढ़े- ट्रैक पर काम कर रहे गैंगमैनो की ट्रेन ने ले ली जान….
आपको बता दे की इस स्टेडियम में 9 पिच हैं. जिसके साथ ही 50 हजार दर्शक लखनऊ के इस स्टेडियम में मैच का आनंद उठा सकते हैं. लखनऊ के स्टेडियम में भारत बनाम वेस्ट इंडीज के बीच मैच खेला जाएगा. इकाना स्टेडियम 71 एकड़ में फैला है. इस स्टेडियम में 1 हजार कार और पांच हजार टू-वीलर पार्किंग की भी व्यवस्था है.