लखनऊ (जनमत) : उत्तर प्रदेश सरकार ने हड़ताल से उत्पन्न हो रही बाधाओं के मद्देनजर राजस्व लेखपालों की हड़ताल पर आगामी 6 माह के लिए प्रतिबंध लगा दिया है. इसी के साथ ही हड़ताल पर जाने वाले कर्मियों के विरुद्ध एस्मा के तहत कार्रवाई कराने के निर्देश दिए गए हैं। इससे कहीं न कहीं आम जनता को हड़ताल से होने वाली परेशानी से निजात ज़रूर मिल जाएगी.
जानकारी के अनुसार सरकार ने यह कदम उत्तर प्रदेश अत्यावश्यक सेवाओं का अनुरक्षण अधिनियम, 1966 (उप्र अधिनियम संख्या-30 सन् 1966) की धारा-03 की उपधारा-01 के अधीन प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हड़ताल को निषिद्ध कर दिया है. वहीँ अपर मुख्य सचिव ने जानकारी दी की निर्गत आदेशों का अनुपालन न करने वाले कर्मियों के विरुद्ध एस्मा के तहत कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाएगी।