लखनऊ (जनमत) :- लॉकडाउन में कोई भूखा न रह जाये इसके लिए सभी अपने – अपने स्तर से प्रयास कर रहे है। सरकार का भी प्रयास है कि ऐसी विपदा में किसी का पेट खाली न रहे। इसके लिए कम्युनिटी किचेन के माध्यम से लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। सरकार के इन सारे प्रयासों के बाद भी लोग अपने अपने स्तर से इस आपातकाल में लोगों का पेट भर रहे है। इनमे से एक है अरुण कुमार सिंह और उनकी टीम। अरुण सरकारी मुलाजिम है और पुलिस विभाग में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात है।
हाल ही में एक भयानक हादसे से बच कर निकले अरुण कुमार सिंह और उनकी पूरी टीम सेवा भाव से निजी खर्चे पर इन दिनों निर्धन, बेसहारा और असहाय लोगों का पेट भर रहे है। इस काम में अरुण और उनकी पूरी टीम सावधानी भी बरत रही है। इस कार्य के दौरान खुद और दूसरो को संक्रमण से बचाया जा सके इसका भी पूरा ध्यान रक्खा जा रहा है। इसके लिए बाकायदा अरुण और उनकी पूरी टीम के द्वारा पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट के साथ कम्युनिटी किचेन को लगातार सेनेटाइज भी किया जाता है। बिना किसी मदद के खुद के खर्चे पर किया जा रहा यह कार्य पुलिस विभाग का तो मान – सम्मान बढ़ा ही रहा है साथ ही यह पहल सरकार की उस अपील को भी सार्थक कर रहीं है जिसमे लगातार कहा जा रहा है कि इस विकट समय में लोग आगे आये और दूसरों की मदद करें।
Posted By:- Ankush Pal
Correspondent, Janmat News.