लखनऊ (जनमत) :- योगी सरकार प्रदेश के लाखों श्रमिक को अपनी शीर्ष प्राथमिकता में आने जा रही हैं। सरकार ने श्रमिकों को योजनाओं के तहत आर्थिक सहायता से जुड़े लाभ पारदर्शिता के साथ पहुंचाने के लिए पीएफएमएस के जरिए सीधे अकाउंट में देने की तैयारी शुरू कर दी है।इसके लिए श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन आधार के जरिए कराने के निर्देश दिए गए हैं। सचिव मुख्यमंत्री आलोक कुमार ने प्रदेश के सभी क्षेत्रीय व जिला कार्यालयों से भवन व सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के कार्यों की समीक्षा में ये निर्देश दिए।
प्रदेश में 81 लाख सन्निर्माण श्रमिक होने का अनुमान है। ज्यादा से ज्यादा श्रमिकों का पंजीकरण कराने के लिए तहसील स्तर पर शिविर भी लगाए जाएंगे उन्होंने श्रमिकों को योजनाओं का लाभ आसानी से दिलाने के लिए क्षेत्रीय व जिलास्तरीय अधिकारियों की टीम गठित कर व्यावहारिक कठिनाइयों को चिह्नित करने का निर्देश दिया। उन्होंने ईंट भट्ठों में काम करने वाले श्रमिकों, चट्टान तोड़ने वाले तथा अन्य तरह के बहुलता वाले श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन कैंप लगाकर करने के निर्देश दिए। दरअसल, प्रदेश में पिछले दो महीनों में नए श्रमिकों के रजिस्ट्रेशन में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। पंजीकृत श्रमिकों की संख्या 17 लाख से बढ़ाकर 43 लाख पहुंचाने में सफलता मिली है।
Posted By:- Ankush PAl…
Special Desk.