एटा (जनमत):- जहाँ एक तरफ सपा में शिवपाल यादव की वापसी के कयास लगायें जा रहें हैं वही दूसरी तरफ शिवपाल यादव ने सपा में वापसी को महज एक कोरी अफवाह बताया है. एटा में जिलाध्यक्ष रामकिशोर यादव के व्यापारिक प्रतिष्ठान में पहुचे प्रसपा अध्यक्ष का पार्टी के कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। वहीँ इस अवसर पर प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने सपा में वापस आने को महज एक कोरी अफवाह बताते हुए जानकारी दी कि समाजवादी पार्टी में विलय का मौका अब निकल चुका है। हमारा संगठन किसी भी राजनितिक पार्टी के साथ गठबंधन करने को स्वतन्त्र है.
साथ ही बताया कि समाजवादी पार्टी में सुलह के हमने काफी प्रयास किए थे , लेकिन बात नहीं बनी। हमारी ओर से कभी भी पार्टी में विघटन होने का प्रयास नहीं किया गया लेकिन कुछ षडयंत्रकारियों के कारण ऐसा संभव हुआ है। फिलहाल हमारा लक्ष्य 2022 के विधानसभा चुनाव जीतने का है। जिसके लिए हम पूरी मेहनत और लगन के साथ काम कर रहें हैं. केन्द्र व प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए बताया कि भाजपा सरकार बनने के बाद लूट, बलात्कार, हत्याओं का ग्राफ काफी बड गया है। गरीबी, बेरोजगारी बढती जा रही है, जिसको सरकार रोकने में पूरी तरह से असफल साबित हो गयी हैं.
Posted By :- Ankush Pal