लखनऊ (जनमत) :- उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक , मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बिहार के नवनियुक्त राज्यपाल लालजी टंडन का साइंटिफिक कन्वेंशन सेण्टर में नागरिक अभिनन्दन किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राज्यपाल राम नाईक ने बताया कि टंडन जी ने अपने सामाजिक कार्य से लखनऊ में पहचान बनाई है। लखनऊ की जनता का उनसे दिली लगाव रहा है। टंडन ने अपने राजनीतिक जीवन का सफर एक सभासद के रूप में शुरू किया था और आज वे राज्यपाल जैसे संवैधानिक पद को सुशोभित कर रहे हैं।
वहीँ इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टंडन को बधाई देते हुए कहा कि उनके सार्वजनिक जीवन का लाभ लखनऊ के साथ-साथ बिहार की जनता को भी मिलेगा। टंडन जी का लखनऊ से गहरा नाता रहा है। इसीलिए उन्हें लखनऊ का चलता-फिरता इन्साइक्लोपीडिया कहा जाता है। उन्होंने टंडन को राज्यपाल बनाए जाने के लिए राष्ट्रपति जी तथा प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि टंडन बिहार के बेहतर विकास में महत्वपूर्ण योगदान देंगे, जिससे प्रधानमंत्री के ‘न्यू इण्डिया’ के सपने को साकार करने में मदद मिलेगी।