समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष द्वारा पीडीए पेड़’ पौधरोपण कार्यक्रम

UP Special News

प्रतापगढ़ (जनमत) :-  समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मनीष पाल व शिक्षक सभा के जिलाध्यक्ष जगदीश यादव के तत्वावधान में हरित चेतना के लिए चौथे दिन विश्वनाथगंज विधानसभा के ग्रामसभा- कटकावली, कोड़रा मांदुपुर में ‘पीडीए पेड़’ पौधरोपण कार्यक्रम के तहत फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण किया गया। एवं ग्रामवासियों से पर्यावरण संरक्षण को लेकर पौधरोपण की अपील करते हुए कहा कि पेड़ लगाने से शुद्ध वातावरण मिलता है पर्यावरण संरक्षण से वायु, जल और भूमि प्रदूषण कम होता है। जैव विविधता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के तथा सभी के सतत विकास के लिए पर्यावरण संरक्षण महत्वपूर्ण है। हमारे ग्रह को ग्लोबल वार्मिंग जैसे हानिकारक प्रभावों से बचाने के लिए आप सभी एक पेड़ लगाये और उसकी देखभाल करें।

इस अवसर पर अनिल कुमार मौर्य, पिछड़ा वर्ग विधानसभा अध्यक्ष रामखेलावन यादव, उमाशंकर वर्मा, राजकुमार यादव, विनोद यादव, मनोज कुमार, भागीरथी यादव, प्रवेश मौर्या, विपिन पाल सहित अन्य ग्रामवासी एवं नेतागण उपस्थित रहे।

REPORT- VIKAS GUPTA..

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…