लखनऊ(जनमत) :- उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुए बहुचर्चित विवेक तिवारी हत्याकांड में मर्डर आरोपी सिपाही प्रशांत चौधरी की बर्खास्तगी के खिलाफ 5 अक्टूबर को काला दिवस मनाया गया था. वहीँ इस प्रकरण को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंभीरता से लिए है. वहीँ बताया जा रहा है की इस घटना से मुख्यमंत्री बेहद नाराज़ है. जिसकारण सीएम ने तीन थानाध्यक्षों के तबादले कर दिए और तीन पुलिसकर्मियों को भी निलंबित कर दिया हैं।
वहीँ इस मामले में पुलिस अधिकारीयों को सख्त चेतावनी भी दी गयी है.इसी के साथ ही इस घटना के बाद प्रमुख सचिव, डीजीपी और मुख्य सचिव को बुलाकर इस मामले में कड़ी फटकार लगाई और नाराजगी जताते हुए आला अफसरों को कहा है वजह से ही यह लापरवाही सामने आई है। इसके कारण से पुलिसकर्मी इतना मुखर होकर के विरोध करने उतरे हैं। इन पर तुरंत लगाम लगाने के निर्देश दिए। इस घटना पर लखनऊ में तैनात आईजी ने एक बार फिर सरकार का विरोध जताया है।