बहराइच (जनमत ) :- ख़बर उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच से है जहाँ सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत मांगी गई 300 से अधिक सूचनाओं को सुनने के लिए खुद सूचना आयुक्त सुभाष चंद्र बहराइच पहुँचे | जन सूचना के तहत सुनवाई कर रहे सूचना आयुक्त सुभाष चंद्र ने 186 प्रार्थना पत्रों को सुना | सुनवाई के दौरान मिली लापरवाही हो को देखते हुए सूचना आयुक्त ने 20 अधिकारियों पर जुर्माना भी लगाया |
मीडिया से बातचीत करते हुए सूचना आयुक्त सुभाष चंद्र ने कहा कि जन सूचना अधिकारी का दायित्व है कि वह सभी सूचनाओं का समय से जवाब दें | हालांकि सूचना के अधिकार के तहत सूचना मांगने वाले एक्टिविस्ट के खिलाफ बोलते हुए सूचना आयुक्त ने कहा कि अगर कोई एक ही विभाग से सैकड़ों की संख्या में सूचना मांगता है तो वह लोकहित के लिए उचित नहीं है |
Reported By :- Rizwan Khan
Published By :- Vishal Mishra