प्रतापगढ ( जनमत) :- एडीजी प्रयागराज को स्कॉर्ट कर रही पुलिस जीप पट्टी प्रतापगढ़ मार्ग पर पूरे बाबू गांव के निकट ओवरटेक के दौरान टेंपो से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन सड़क के किनारे खड्ड में चले गए। इस दुर्घटना में पुलिस जीप में सवार दो पुलिसकर्मी एवं टेंपो में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी लाया गया। यहां चार की हालत नाजुक होने के कारण उन्हें जिला मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
आसपुर देवसरा इलाके के रामगंज बाजार में हुई लूट की घटना की जांच में एडीजी प्रयागराज जोन ,आईजी, डीआईजी एवं पुलिस अधीक्षक समेत पुलिस के अधिकारी आए हुए थे। घटनास्थल का निरीक्षण कर वापस लौटते समय काफिले में एस्कॉर्ट की एक जीप पट्टी प्रतापगढ़ मार्ग पर पूरे बाबू गांव के समीप स्थित पेट्रोल पंप के करीब ओवरटेक के दौरान सवारी से भरी टेंपो से टकरा गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन सड़क के किनारे खड्ड में चले गए। दुर्घटना होते देखकर ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। सूचना पाकर मौके पर कोतवाली पुलिस एएसपी समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। दुर्घटना में घायल सभी लोगों को इलाज के लिए सीएचसी एंबुलेंस से लाया गया । एस्कॉर्ट में शामिल पुलिस जीप में आरक्षी देवनारायण शुक्ला व योगेंद्र प्रताप सिंह भी घायल हो गए। टेंपो में सवार सूर्य नारायण मिश्रा 50 निवासी गजरिया , छोटेलाल 48 निवासी धूती शोभनाथ 43 निवासी कस्बा पट्टी ,राजकेश यादव 46 निवासी सुजानगंज गंभीर रूप से घायल हो गए । टेंपो सवार सभी चारों को नाजुक हालत में जिला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। दुर्घटना में घायलों की स्थिति की जानकारी लेने अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी दुर्गेश प्रताप सिंह सीओ सिटी शिवनारायण वैश्य, प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार सीएचसी पर मौजूद रहे।
REPORT- VIKAS GUPTA…
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…