बुलंदशहर (जनमत) :- यूपी के बुलंदशहर में आज सगाई समारोह की खुशियां उस समय गम में बदल गई जब डीजे पर डांस के दौरान दूल्हे के भाई ने हर्ष फायरिंग शुरू की दी। हर्ष फायरिंग में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक घायल बताया जा रहा है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज हर्ष फायरिंग करने वाले युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बुलंदशहर के थाना बीबीनगर क्षेत्र के कस्बा बीबीनगर में दीपक नाम के शख्स की सगाई का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से चल रहा था। परिवार और रिश्तेदार डीजे पर डांस कर खुशिया मना रहे थे। इसी बीच दूल्हे के भाई ने हर्ष फायरिंग शुरू कर दी। हर्ष फायरिंग के दौरान दो युवक गोली लगने से घायल हो गए। शरद शर्मा नाम के एक शख्स की मौके पर मौत हो गई, जबकि गोली लगने से घायल दूसरे शख्स का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। हालांकि घायल शख्स की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। वहीं घटना की सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की पड़ताल शुरू कर दी। सीओ स्याना वंदना शर्मा के मुताबिक हर्ष फायरिंग में मारे गए युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना में घायल दूसरे घायल युवक की हालत खतरे से बाहर है। एफआईआर दर्ज कर आरोपी युवक की गिरफ़्तारी का प्रयास किया जा रहा है।
REPORT- SATYAVEER SINGH….
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..