कौशांबी :- यूपी के कौशांबी जनपद के सैनी कोतवाली के सिराथू स्थित रजिस्ट्री दफ्तर में जमीन का बैनामा कराने गए दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। रजिस्ट्री दफ्तर के सामने हुई मारपीट में आधा दर्जन लोगों को गंभीर चोट आई है। दोनों पक्षों के लोगों को सीएचसी कड़ा में भर्ती कराया गया है। आपको बता दे कि कड़ा धाम कोतवाली के हब्बू नगर सिपाह घोसियाना निवासी अंसार हाजी जमालुद्दीन ने गांव के ही एक व्यक्ति से जमीन का बैनामा कराने के लिए सिराथू स्थित रजिस्ट्री दफ्तर पहुंचे थे। इसी दौरान विपक्षी ऐनुल, मजीद व रिजवानुल भी पहुंच गए। विपक्षी का कहना था कि उन्होंने जमीन का बैनामा पहले से ही करा रखा है। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया।
देखते ही देखते रजिस्ट्री दफ्तर के सामने दोनों पक्षों ने एक दूसरे के ऊपर ईट पत्थर से हमला बोल दिया। इस दौरान जमकर चले ईट पत्थर में दोनों पक्ष के आधा दर्जन लोग घायल हो गए। बीच सड़क पर हुई पत्थरबाजी से कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। मामले की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों पक्षों से घायल आधा दर्जन लोगों को सीएचसी कड़ा उपचार के लिए भेजा गया है। सीओ सिराथू रामवीर सिंह के मुताबिक दोनों पक्षों ने तहरीर देकर एक दूसरे के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं। सैनी कोतवाली पुलिस मामले की पड़ताल कर विधिक कार्रवाई करेगी।
Posted By:- Ankush Pal
Reported By:- Akhilesh Kumar, Rahul Bhatt, Kaushambi.