प्रतापगढ़/जनमत/09 जनवरी 2025। जनपद के जलेशरगंज क्षेत्र के हरनाहर पूरे गोपाल पाण्डेय में हुए अंतरजनपदीय क्रिकेट टूर्नामेंट में कसमापुर इलेवन ने रोमांचक मुकाबले में विजेता कप अपने नाम किया। उप विजेता का खिताब हरनाहर इलेवन को मिला। पाण्डेय ब्रदर्स के बैनर तले सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में जिले के अलावा पडोसी अमेठी तथा रायबरेली व प्रयागराज समेत अठारह टीमों ने प्रतिभाग किया। फाइनल मुकाबले में भोलानाथ सरस्वती शिशु मंदिर की टीम को तीन विकेट से कसमापुर इलेवन ने आखिरी ओवर में मात दी। विजेता टीम के कैप्टन रमेश पटेल को राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी के मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल तथा मुख्य अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता एवं समाजसेवी शिवप्रकाश मिश्र सेनानी एवं जिपंस दिलीप पाण्डेय ने विजेता कप प्रदान किया। वहीं अतिथियों ने उपविजेता हरनाहर इलेवन के कैप्टन रामायण यादव को पुरस्कृत किया।
आयोजक समाजसेवी रामप्यारे पाण्डेय ने विजेता टीम को ग्यारह हजार नकद व उप विजेता टीम को इक्यावन सौ रूपये का विशेष प्रोत्साहन पुरस्कार सौंपा। मुख्य अतिथि शिवप्रकाश मिश्र सेनानी ने कहा कि खेल सदैव भाईचारे की मजबूती का पैगाम हुआ करता है। विशिष्ट अतिथि ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने सामाजिक सदभाव के लिए खेल की महत्वता पर प्रकाश डाला। संयोजक सज्जन पाण्डेय ने अतिथियों व खिलाडियो का स्वागत तथा बबलू पाण्डेय ने आभार जताया। अंपायर की भूमिका में अजय तिवारी सोनू व अवनीश तिवारी सराहे गये।
कार्यक्रम का संचालन संजय शुक्ल ने किया। समापन समारोह में प्रधानाचार्य भोला नाथ पाण्डेय, भाजपा नेता बबलू मिश्र, बच्चन पाण्डेय, शिक्षक दिवाकर पाण्डेय, विशाल पाण्डेय ने भी आयोजन पर प्रकाश डाला। इस मौके पर दीपांशु पाण्डेय, विवेक पाण्डेय, आदर्श पाण्डेय, मोनू पाण्डेय, राजेन्द्र तिवारी, धीरज पाण्डेय, छोटू, भगवान तिवारी, संजय पाण्डेय, राहुल मिश्र, दिनेश सिंह आदि रहे।
REPORTED BY VIKAS GUPTA
PUBLISHED BY MANOJ KUMAR