अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर वित्त मंत्री और सांसद रवि किशन ने किया “योग”…

UP Special News

गोरखपुर (जनमत) :-  प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना और गोरखपुर के सदर सांसद रवि किशन ने आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आम जनता को हार्दिक बधाई दी है।आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर वित्त मंत्री सुरेश खन्ना और सांसद रवि किशन ने गोरखनाथ मंदिर परिसर में योगा किया। इस दौरान सांसद रवि किशन ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में आज पूरा देश अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मना रहा है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की निर्देश पर आज पूरा भारत योग में डूब गया योग साधना एक ऐसा साधन है जो सरल और सर्व भौमिक है स्वस्थ रहने के लिए योग का साधना सबसे सरल माध्यम है।

गौरतलब है कि सांसद रवि किशन और प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने आज गोरखनाथ मंदिर परिसर और अरोग्य मंदिर पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर खुद ही योग करते हुए नजर आए। उन्होंने लोगों से भी अनुरोध किया है कि वह योग करें क्योंकि यह योग ही एक ऐसा साधन है जो कि सरल है और जिससे आप बहुत ही सरलता से करके अपने आप को स्वस्थ रख सकते हैं।उन्होंने आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग किया और लोगों को योग करने के लिए उत्साहित भी किया है उन्होंने कहा कि योग मनुष्य को स्वस्थ और निरोगी बनाता है।

REPORT-AJEET SINGH..

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..