बांदा (जनमत) :- हम सभी ने पढ़ाई के दौरान अपने शिक्षको की मार सही है लेकिन अगर यही अनुशासन में रहने वाली मार छात्र की जान ले ले तो यह हैरान कर देने वाला ज़रूर होगा. ताज़ा मामला उत्तर प्रदेश में जनपद बांदा के चिल्ला थाना क्षेत्र के सादीमदनपुर गांव में एक निजी उर्दू जूनियर स्कूल के शिक्षक की पिटाई से एक मासूम छात्र को अपने अनमोल जीवन से हाथ धोना पड़ा. जानकारी के अनुसार छात्र कक्षा तीन का छात्र था और अध्यापक की पिटाई से उसकी मौत हो गयी.