औरैया/जनमत/12 दिसम्बर 2024। अजीतमल कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अमावता निवासी पंकज कुमार उर्फ लल्ली पुत्र रामशरन उम्र करीब 22 वर्ष शौचक्रिया के लिए जा रहा था तभी पीछे से अनियंत्रित ट्रैक्टर ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे टैक्टर ट्रॉली में दबकर उसकी दर्दनाक मौत हो गई। टैक्टर सामने बने नहर किनारे खंदी में जा गिरा और युवक का सिर टैक्टर के पहिया से दब गया और ट्राली उसके ऊपर पलट गई। ट्राली के नीचे आने से दबकर उसकी दर्दनाक मृत्यु हो गई। ग्रामीणों की मदद से ट्रॉली को सीधा कर शव को बाहर निकाला गया। मृतक अकेला भाई और बहिन सोनी 24 वर्ष थी बहिन की शादी करीब 3 वर्ष पहले हो गई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार टैक्टर कृष्णा भट्टा काजीपुर पर कच्ची ईट ढुलाई का कार्य करता था। टैक्टर चालक टैक्टर छोड़कर भाग गया। जबकि चालक का नाम पता अज्ञात है। टैक्टर पॉवर ट्रेक 434 का नंबर एमपी 16 एए 7266 है। मृत्यु की सूचना मिलते ही परिवारी जनों का रो रो कर बुरा हाल है। अजीतमल कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह को सूचना मिलते ही मय पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच कर शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए पीएम हाउस चिचोली औरैया भेज दिया, और ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया गया जबकि उसका चालक फरार है चालक की तलाश जारी है।
REPORTED BY ARUN BAJPAI
PUBLISHED BY MANOJ KUMAR