सीतापुर(जनमत):- उत्तर प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान में सीतापुर पुलिस ने अपराध के जरिये अर्जित की गई सम्पत्ति के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने यहाँ 12 थानों में लूट, गौवध, चोरी, अवैध शराब और डकैती के द्वारा बनाई गई संपत्ति को जब्त कर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। सीतापुर जनपद के मछरेहटा, रामपुर,मथुरा, तालगांव, तंबौर, बिसवा, लहरपुर, महमूदाबाद, मिश्रिख, महोली और कमलापुर थानों में दर्ज कुल 12 मामलो में 17 संपत्तियों को पुलिस द्वारा जब्त किया गया है।
कार्रवाई में 83 लाख 28 375 रूपये की कुल संपत्ति जब्त की गई है। जब्त की गई संपत्ति में 2 मकान,दो दुकान,9 मोटर साइकिल और दो 4 चार पहिया वाहन शामिल है। यह सम्पति ऐसे अपराधियों की थी जिन्होंने कच्ची शराब,गौवध, लूट, चोरी और डकैती से अर्जित की गई थी। पुलिस की इस कार्रवाई से सीतापुर में अपराधियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस अधिकारी की माने तो अपराधियों के खिलाफ चल रहा यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
Posted By:-Anoop Pandey