अपर पुलिस महानिदेशक ने किया सिद्धार्थनगर का दो दिवसीय “दौरे”…

UP Special News

सिद्धार्थनगर (जनमत) :- गोरखपुर जोन के अपर पुलिस महानिदेशक अखिल कुमार सिद्धार्थनगर जिले में दो दिवसीय दौरे पर हैं। अपर पुलिस महानिदेशक ने अपने दौरे के पहले दिन सुबह 11:00 बजे से पुलिस लाइन में जनसुनवाई की इस बीच ए डी जी अखिल कुमार के सामने करीब 10 मामले आए जिनमें से आठ मामले राजस्व विभाग से संबंधित थे। मीडिया से बात करते हुए अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन में कहा कि सिद्धार्थनगर जिले में राजस्व के बहुत ज्यादा मामले हैं । इन मामलों में पुलिस और जिला प्रशासन की टीम में समन्वय बनाकर काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि वे पुलिस कप्तान और जिलाधिकारी के साथ बैठक कर इन मामलों को किस तरह कम समय में हल किया जा सकता है इस पर विचार करेंगे।अपर पुलिस महानिदेशक ने बताया कि इस सरकार में एक नई व्यवस्था शुरू हुई है,कि पब्लिक पुलिस के बारे में क्या सोचती है उनका फीडबैक भी लिया जा रहा है थाने  से लेकर डी जी पी कार्यालय तक थानों में दर्ज मामले की फीडबैक लगातार ली जाती है और उसी फीडबैक के आधार पर आने वाली कमियों को दूर करने का प्रयास किया जाता है।

आपको बताते चले की गोरखपुर क्षेत्र के अपर पुलिस महानिदेशक निखिल कुमार मौजूदा समय में सिद्धार्थनगर जिले में दो दिवसीय दौरे पर हैं निखिल कुमार इस दौरान सिद्धार्थनगर जिले के विभिन्न थानों में जाकर जमीनी हकीकत का मुआयना करेंगे साथ ही पुलिस लाइन की मौजूदा स्थिति का भी निरीक्षण करेंगे।अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन। जिला अस्पताल पर एसडीएम सदर ने छापे मारी कर महिला दलालों को‌ किया गिरफ्तार,शुरु की बिधिक कार्यवाही।आपको बता दूं कि जिला अस्पताल पर बुधवार‌ को एसडीएम सदर महात्मा सिंह और सीओ सदर कुन्दन सिंह ने संयुक्त रुप से छापेमारी कर,मरीजों को झांसा देकर रूपये लूटने वाले 4 महिला और एक पुरुष दलालों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल‌ की है।वहीं गिरफ्तार महिला दलालों‌ पडरौना थाने पर भेज दिया है,जहां पुलिस ने बिधिक कार्यवाही शुरु कर दी है।बताते चलें कि कुछ दिन पूर्व हाटा थाना-क्षेत्र के देवरिया देहात निवासी एक महिला मरीज जया प्रदा देवी को सीटी स्कैन का झांसा देकर एक पुरुष दलाल ने ₹ 2000 रुपये ठग लिया था।जिसकी शिकायत पर जिला प्रशासन ने छापेमारी की कार्यवाही कर दलालों को गिरफ्तार किया है।

REPORT: DHARMVEER GUPTA… 

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…