प्रयागराज/जनमत 14 नवम्बर 2024। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) के ‘पीसीएस प्री’ और ‘आरओ — एआरओ’ की परीक्षा दो दिन में संपन्न कराने के निर्णय के विरोध में अभ्यर्थियों के द्वारा दिए जा रहे धरना प्रदर्शन का आज चौथा दिन है। आज सुबह 8:00 बजे अचानक पुलिस फोर्स पहुंची और कुछ छात्रों को घसीट कर ले गई। इनमें छात्र नेता आशुतोष पांडे भी शामिल हैं जो उस वक्त धरने का नेतृत्व कर रहे थे। इस दौरान कुछ छात्राएं घायल भी हो गई है। खींचातानी में उन्हें चोटे भी आई है। इसके बाद धरनास्थल पर तनाव की स्थिति बनी हुई है। धरना प्रदर्शन कर रही छात्राओं का कहना है कि पुलिस छात्रों को घसीट कर ले गई। इनमें तमाम पुलिसकर्मी बिना वर्दी के थे। उनका कहना है कि उनके साथ कोई महिला पुलिसकर्मी नहीं थी। छात्राओं के साथ अभद्रता भी हुई है।
आपको बता दें कि UPPSC आयोग के दफ्तर के चारों तरफ बैरिकेडिंग लगा दी गई है। इससे प्रदर्शनकारी छात्रों तक अब कोई छात्र नहीं पहुंच पाएगा। प्रयागराज पुलिस प्रदर्शनकारी छात्रों को जबरन उठा रही है जिससे छात्रों में भारी आक्रोश व्याप्त है। जबकि पुलिस उपायुक्त नगर अभिषेक भारती ने बताया कि छात्रों को हिरासत में लिए जाने की खबरें भ्रामक अपवाह है। प्रदर्शन को लेकर पुलिस द्वारा स्थिति को नियंत्रण में रखा गया है, किसी को भी अनावश्यक रूप से हिरासत में नहीं लिया गया। उनका कहना है कि प्रर्दशन कर रहे छात्रों के बीच कुछ अराजकतत्व द्वारा घुसने का प्रयास किया गया साथ ही छात्रों को बहकाने का कार्य किया जा रह था जिन्हें कस्टडी में लिया गया है।
REPORTED BY – AMBUJ MISHRA
PUBLISHED BY – MANOJ KUMAR