लखनऊ (जनमत) :- उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा दिनांक 08 मई 2022 को 9212 पदों पर स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) के भर्ती हेतु परीक्षा समपन्न करवायी गयी थी. जिसके बाद 8831 अभ्यर्थियों को बकायदा उत्तीर्ण घोषित करते हुए दिनाक 06 अगस्त 2022 ‘को अधीनस्थ सेवा आयोग द्वारा अन्तिम परिणाम भी जारी किया गया था। इसी के साथ ही 8891 के सापेक्ष 1622 अभ्यर्थियों को औपबन्धिक (Provisonal) के रूप से अंतिम चयन सूची में शामिल किया गया था। 1622 रूप से चयनित अभ्यर्थियों को छोड़कर शेष 7189 अभ्यर्थियों को नियुक्त स्वास्थ्य कार्यकर्ता महिला के पद पर किये जाने हेतु संस्तुति विभाग को की गयी है।
इसी के साथ ही 7189 अभ्यर्थियों के जिला आवंटन का काम भी शुरू कर दिया गया है. इसी क्रम में आयोग द्वारा 1622 औपबन्धिक रूप चयनित अभ्यर्थियों के DV सम्बंधित प्रक्रियाओं पर अभी तक फिलहाल कोई कार्य नहीं किया गया और 1622 की फाइल भी आयोग द्वारा अभी विभाग में नहीं भेजी गयी है. जिससे अभ्यर्थिया के मन मे भय की स्थिति बनी हुई है और ये भर्ती माननीय मुख्यमंत्री जी के 100 दिवसीय कार्य योजना में भी सम्मिलित है। इसमें चयनित समस्त अभ्यर्थी महिलाएं है जिसके कारण उनके सामने स्वयं एवं परिवार के भरण पोषण में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसी के चलते 1622 औपबन्धिक रूप से चयनित अभ्यर्थियों ने उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से मुलाकर कर अपनी मांगो को लेकर एक ज्ञापन सौंपा. साथ ही इस मामले में जल्द कदम उठाये जाने को लेकर मांग की, जिसपर उप मुख्यमंत्री ने जल्द ही इनकी मांगो पर विचार किया जाने की बात कही है.
REPORT- SHAILENDRA SHARMA…
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…