अमेठी (जनमत) : भाजपा कोर कमेटी की शनिवार को अमेठी के मुसाफिरखाना डाकबंगला में हुई बैठक में पार्टी के मिशन 2019 पर मंथन हुआ भाजपा की मजबूती का संकल्प लेते हुए पार्टी अभी से मिशन 2019 की तैयारी में जुट जाने का निर्णय लिया गया पार्टी इसके लिए बूथ लेवल पर अपने संगठन को और धारदार तथा मजबूत करने का निर्णय लिया गया कोर कमेटी की बैठक में सूबे के मौजूदा राजनैतिक स्थिति सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई ।
कई गम्भीर मुद्दे पर हुई चर्चा-
मौजूदा राजनैतिक हालात से लेकर कई मुद्दे तक पर चर्चा घण्टो तक चली कोर कमेटी की बैठक में मुख्य रूप से अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव पर चर्चा हुई अमेठी प्रभारी मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि चुनाव के पहले तक मतदाताओं से पार्टी कार्यकर्ताओं जरूर संपर्क करें पहली बार वोट देनेवाले वोटर से जरूर संपर्क हो बैठक में अमेठी की मौजूदा राजनैतिक स्थिति,पदाधिकारियो के कामकाज पर भी चर्चा हुई कुछ गम्भीर मुद्दों को लेकर चल रही राजनीति पर पैनी नजर रखने का निर्णय लिया गया पार्टी इसमें सरकार के रूख को प्रभावी तरीके से लोगों के बतायेगी बैठक में सभी नेताओं ने हर मोर्चों और प्रकोष्ठ के कार्यों को मंडल और बूथ स्तर तक एक समय–सीमा के अंदर पहुंचाने पर जोर दिया ।