फर्रुखाबाद(जनमत):- फर्रुखाबाद जनपद में अलविदा की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन ने तैयारी कर ईद को लेकर भी चौकसी बढ़ा दी है जिले की सभी मस्जिदों के बाहर पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस बल तैनात किया गया है वही जिले में सुरक्षा को लेकर जिले के सभी चिन्हित स्थानों पर पुलिस बल को तैनात किया गया जिले के पुलिस अधीक्षक जिला अधिकारी ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया|
पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी ने जिले में ईद की नमाज के साथ अलविदा की नमाज को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों का जायजा लिया फर्रुखाबाद जनपद के थाना कादरी गेट क्षेत्र में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों को देखा जिले के सभी मुस्लिम बाहुलल्य इलाकों में भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है वहीं प्रदेश में प्रयागराज के मामले को लेकर अलर्ट जारी किया गया है उसको लेकर भी पुलिस बेहद सतर्क नजर आ रही है मस्जिदों के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया है|
और कई इलाकों में ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है जिले में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया है कि अगर कोई व्यक्ति अराजकता या हिंसा फैलाने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी सुरक्षा को लेकर कोई चूक ना हो इसके लिए पुलिस प्रशासन को मुस्तैदी से कार्य करने को कहा गया है वही ईद को लेकर पुलिस अधीक्षक ने सभी को भाईचारा बनाए रखने और अमन चैन बनाए रखने की बात कही।