अलीगढ़ (जनमत) :- उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के थाना टप्पल क्षेत्र के नूरपुर गाव से हिंदू बेटियों की बारात पर विशेष समुदाय के लोगों के जरिये बस्ती में अंडे फेंकने का मामला सामने आया है। मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के कारण गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक टप्पल थाना क्षेत्र के गांव नूरपुर में गुरुवार रात दो बेटियों की बारात गौतमबुद्ध नगर के जिले के गांव अछेजा दनकौर और खेल्ली भाव गांव से आई थी। गांव में चढ़त के दौरान बारात जैसे ही मुस्लिम बस्ती में पहुंची ऐसे ही बारातियों पर अंडे की फिंकने शुरू हो गए। इसमें कई बारातियों के साथ गांव के लोगों के कपडे़ खराब हो गए। इससे बारात में अफरा तफरी मच गई। हालांकि अंडों के हमले में दूल्हा बाल-बाल बच गया।
घटना के वक्त कुछ घरों में तलाशी ली गई। लेकिन आरोपी मौके से फरार हो गए। वहीं शिकायतकर्ता ने बताया कि घटना के संबंध में गांव के ही आरोपियों के खिलाफ टप्पल थाने में लिखित शिकायत दे दी गई है, लेकिन इसके बाद भी अभी तक पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया है। पुलिस के मुताबिक तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। एहतियातन गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है। आपको बता दें कि पिछले वर्ष इसी गांव में दो हिंदू बेटियों की बारात पर मस्जिद के सामने मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बारात चढ़त का विरोध करते हुए उस पर हमला कर दिया था। इस घटना से नाराज हिंदुओं ने अपने मकान पर लिख दिया था ‘यह मकान बिकाऊ है’। जिससे क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल हो गया था. वहीं एक बार फिर इस घटना के बाद गाव में तनाव का माहौल पैदा हो गया है। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए विधिक कार्यवाही कर रही है.
REPORT- AJAY KUMAR…
PUBILSHED BY:- ANKUSH PAL..