फतेहपुर (जनमत ) :- ख़बर उत्तर प्रदेश के जनपद फतेहपुर से है | जहाँ फतेहपुर जिले की खनन विभाग की टीम ने यमुना धारा से अवैध तरीके से किए जा रहे अवैध खनन और पट्टा क्षेत्र से बाहर किए जा रहे अवैध खनन पर छापेमारी करते हुए बड़ी कार्यवाई करते हुए लाखों का जुर्माना वसूला है | खनन विभाग की इस कार्यवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया।
खनन अधिकारी के मुताबिक शिकायत पर सदर तहसील के दो खदानों में छापेमारी की गई | जहाँ देवरानार गपट्टा क्षेत्र में खनन क्षेत्र से बाहर 2240 घन मीटर का अवैध खनन पाया गया | जिसमें संबंधित पट्टा धारक के विरुद्ध साढ़े सात लाख का जुर्माना आरोपित किया गया और रामनगर कौहन खनन क्षेत्र की जाँच की गई तो खनन क्षेत्र में जल स्तर से माइनिंग करना पाया गया | जिसके कारण पांच लाख की धनराशि संबंधित पट्टा धारक के खिलाफ आरोपित की गई है।
राजेश कुमार (खनन अधिकारी, फ़तेहपुर) ने बताया की जनपद फतेहपुर के तहसील सदर में हमारा साधारण बालू का खनन पट्टा देवरानार ग्राम में है | पट्टा क्षेत्र की जांच की गई जिसमें खनन क्षेत्र से बाहर 2240 घन मीटर का अवैध खनन पाया गया है | जिसमें संबंधित पट्टा धारक के विरुद्ध साढ़े सात लाख का जुर्माना आरोपित किया गया |
इसके बाद हम लोगों ने रामनगर कौहन में भी खनन क्षेत्र की जांच की खनन क्षेत्र में जल स्तर से माइनिंग करना पाया गया | जिसके कारण पांच लाख की धनराशि संबंधित पट्टा धारक के खिलाफ आरोपित की गई |