अवैध होटल व मकान पर जिला प्रशासन का चला “बुलडोजर”…

UP Special News

फतेहपुर (जनमत):- यूपी के फतेहपुर जिला प्रशासन और एनएचआई के अधिकारियों की संयुक्त टीम ने एनएच 2 की जमीन पर अवैध तरीके से बने होटल और मकान को बुलडोजर की मदद से गिरा दिया गया है। जिला प्रशासन की इस कार्यवाही से अवैध अतिक्रमण करने वाले लोगों के बीच हड़कंप मच गया। जिला प्रशासन के मुताबिक अवैध बने होटल और मकान को खुद से गिराने के लिए नोटिस भी चस्पा कराई गई थी लेकिन होटल वा मकान मालिक द्वारा अवैध अतिक्रमण खुद से नहीं हटाया गया जिसके बाद आज जिला प्रशासन द्वारा कार्यवाही की गई है। एनएच 2 की जमीन पर किए गए कब्जे के कारण चौड़ीकरण का कार्य भी प्रभावित हो रहा था।

पूरा मामला जिले के थाना कोतवाली के लोधीगंज बाईपास का है। वहीं इस मामले में एडीएम अविनाश त्रिपाठी ने बताया की यह सिटी कॉर्नर नाम से एक होटल जो अवैध रूप से NHAI की भूमि पर खड़ा किया गया था और इसको पहले भी पर्याप्त समय में नोटिस तामील था और आज एसडीएम सदर के नेतृत्व में सीओ सिटी और थाना कोतवाली की पुलिस,पीएसी और नायब तहसीलदार की टीम द्वारा संयुक्तरूप से कार्यवाई करते हुए अवैध स्ट्रक्चर को गिरा दिया गया है अतिक्रमणकर्ता को पहला अवसर दिया गया था कि वह स्वतः हटा ले अतिक्रमण लेकिन मार्ग के चौड़ीकरण में बाधाएं उत्पन्न हो रही थी उसके द्वारा स्वत: नहीं हटाए जाने पर पूरी प्रक्रिया का पालन करते हुए उसको आज हटाया गया है उसके पास एक मकान का हिस्सा और है उसको भी हटाया गया।

REPORT- BHEEM SHANKAR…

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…