“अस्थियाँ” कर रही हैं अपनों का इंतज़ार…

Exclusive News UP Special News

एटा (जनमत) :- कोरोना वायरस के चलते देश में  लागू लॉक डाउन का असर हर तरफ देखने को मिल रहा है। लोगों के दैनिक जीवन पर असर डालने वाला लॉक डाउन अब मृत व्यक्तियों के संस्कार में भी बाधा डाल रहा है। यही कारण है कि यूपी के एटा जिला मुख्यालय में स्थित मोक्ष धाम के अंदर करीब 40 मृत व्यक्तियों की  अस्थियां अपने संस्कार पूर्ण होने की राह देख रही हैं।

दरअसल जिले में लॉक डाउन लगने के बाद जिला मुख्यालय स्थित मोक्षधाम में कई व्यक्तियों का दाह संस्कार हुआ लेकिन लॉकडाउन होने के चलते इन अस्थियों को गंगाजल में इनके परिजन प्रवाहित नहीं कर पा रहें हैं. बता दें गंगा नदी एटा जिले से 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, वही इस दूरी का सफर लॉक डाउन में नहीं किया जा सकता है, इस वजह से यह अस्थियां अभी तक मोछ धाम में ही अपनों का इंतज़ार कर रही हैं । इसकी रखवाली में तैनात बंगाली बाबा की माने तो सभी अस्थियों के कलश पर लाल कपड़ा लपेटकर परिजन के नाम और मोबाइल नंबर लिख दियें गएँ हैं, लॉक डाउन खुलने के बाद ये अस्थियाँ परिजनों को सौंप दी जाएगी.

Posted By:- Ankush Pal

Correspondent, Janmat News.