आंधी तूफान भारी बारिश से दो लोगों की मौत, उमस भरी गर्मी से बच्चे व बुजुर्ग बेहाल

UP Special News

प्रतापगढ़/जनमत। जनपद में कई दिनों से चल रहे भीषण लू और गर्मी से परेशान लोगों को आंधी और पानी से कुछ राहत तो नही मिला लेकिन परेशानी जरूर बढ़ गया। साथ ही आंधी तूफान भारी बारिश से दो लोगों की मौत हो गई और जगह जगह पेड़ गिरने से आवागमन बाधित हो गया है। इसके साथ ही तेज हवा चलने से बिजली विभाग के 10 पोल भी डैमेज हो गये।

आंधी पानी से शहर में 18 घंटे से बिजली को लेकर लोग परेशान है। जानकारी के अनुसार घरों और दुकानों में लगा इनवर्टर भी जवाब दे दिया। बिजली नही होने से शहर के लोग पानी तक के लिए तरस रहे है। पानी के लिए हैंडपंप पर लंबी लंबी कतारें लगी है। उमस भरी गर्मी से घर में बच्चे व बुजुर्ग बेहाल है। वहीं बिजली विभाग के कर्मचारी पोल की मरम्मत करने में जूटे हुए है।

REPORTED BY – VIKASH GUPTA

PUBLISHED BY – MANOJ KUMAR