रुड़की (जनमत) :- उत्तराखंड के रुड़की के सलेमपुर गांव में एनएच 73 के बीच में आए अरबी मदरसे पर पुलिस प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया. जिसके बाद क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई..मदरसा तोड़ने को लेकर गांव में पहले से भारी तनाव बना हुआ था जिसको लेकर मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात कि गयी थी. वहीँ मदरसा संचालक और छात्रों ने इसका काफी विरोध भी किया लेकिन उनकी प्रशासनिक अधिकारियों ने एक नहीं सुनी और पूरे मदरसे को जेसीबी लगाकर धराशाई कर दिया..
गौरतलब है कि एनएच 73 के निर्माण के दौरान अरबी मदरसे को पूरा मुआवजा भी विभाग द्वारा मिल चुका है लेकिन मदरसा संचालक मदरसे को हाईवे से हटाने के लिए तैयार नहीं था इस मामले की शिकायत एनएच के अधिकारियों ने डीएम हरिद्वार से की थी और डीएम दीपक रावत ने मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन की टीम के साथ भारी पुलिस फोर्स को मौके पर भेजा जहां पर प्रशासन ने मदरसे के नाज़िम और छात्रों की एक नहीं सुनी और रास्ते मे आ रहे मदरसे को जेसीबी लगाकर धराशाई कर दिया…