आगामी चुनाव मद्देनजर अधिग्रहित बस लेकर गए चालक की आकस्मिक मौत

UP Special News

गोरखपुर/जनमत। लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में हो रहे चुनाव के मद्देनजर अधिग्रहित बस चालक की आज शुक्रवार को सुगबह 6 बजे आकस्मिक मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजन चालक के मौत पर सरकारी अनुदान की मांग पर अड़ गए। अधिकारी के आश्वासन पर परिजन शव को घर ले गए।
गोरखपुर जनपद के गोला थानां क्षेत्र भाषण बिशुनपुर डेहरी निवासी रामनयन विश्वकर्मा पुत्र हनुमान विश्वकर्मा जोकि एक प्राइवेट बस चालक था। लोक सभा चुनाव डियूटी में अधिग्रहित बस को लेकर गोरखपुर गए थे। जिनका आज सुबह लगभग 6 बजे आकस्मिक मौत हो गई। चालक के मौत पर सभी चालक व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए शव को मौके से न उठाने के जिद पर अड़ गए।
बतादें कि सातवें चरण के मतादान को लेकर बस नम्बर UP 53 CT 1530 अधिग्रहण किया गया गया था, चालक गाड़ी लेकर गोरखपुर में जमें हुए हुए थे, उसी दौरान बस चालक रामनयन की मौत हो गई। मौत होने की सूचना पर परिवार में हड़कम्प मच गया । परिजन मौके पर पहुंचे, मृतक के भरण पोषण को लेकर अधिकारियों से अनुदान की मांग के मांग पर अड़े रहे, उच्च अधिकारी के अस्वाशन पर परिजन शव को ले गए ।

REPORTED BY – AJIT SINGH

PUBLISHED BY – MANOJ KUMAR