अयोध्या/जनमत 28 सितम्बर 2024। जिले के सिविल लाइन स्थित बड़े डाक खाने पर रात से सुबह तक लाइन लगाना। सारी रात जागना तथा सुबह होने पर अपना नंबर आने का इंतजार करना। उसके बाद भी कई बार टेक्निकल दिक्कतों व कई बार कर्मचारियों के मनमाने रवैया के कारण कल फिर आना यह सुनकर पुनः रात में आकर लाइन में लगना। कुछ इसी प्रकार से जिले में आधार कार्ड बनवाने, संसोधन तथा अपडेट कराने के लिए लोग डाक घर के मुख्य कार्यालय का चक्कर काट रहें है। सरकारी योजनाओं से लेकर, छात्रों शैक्षणिक तथा प्रतियोगी परीक्षाओं में आधार कार्ड की अनिवार्यता है। वही कुमारगंज के रहने वाले उत्कर्ष शर्मा ने बताया कि उसे पुत्र के आधार में नाम का संसोधन कराना है जिसके लिए वह तीन दिन से दौड़ रहा है। पहली बार रात में लाइन लगाया तो सुबह पता चला कि उसका नंबर 21 वां हैं। 20 नंबर तक ही कार्य होगा। दूसरी रात को लाइन लगाने के बाद सुबह जानकारी हुई कि मशीन खराब है। तीसरी बार पुनः रात में लाइन में लगा हुआ है। इनका कहना है कि पुत्र का नाम आयुष शर्मा है परन्तु फीडिंग मिस्टेक के कारण आयुष ठाकुर हो गया है जिसके कारण वह दौड़ रहा है। वही गोसाईगंज के रहने वाले अमित वर्मा ने बताया कि वह स्वंय तथा पत्नी के आधार में संसोधन करने के लिए पांच दिनों से दौड़ रहा है। रात में 10 बजे से लाइन लग जाती है। लोग पेड़ के नीचे तथा कुर्सीयों पर बैठ कर रात काटते है। सुबह 8 बजे फार्म मिलता है। आधार कार्ड बनवाने आए लोगों ने व्यवस्थाओं में सुधार तथा आधार कार्ड सेंटर बढानें की मांग की है।
REPORTED BY – AZAM KHAN
PUBLISHED BY – MANOJ KUMAR