लखनऊ (जनमत) :- यूपी में ई गवर्नेंस के बढ़ावा देने के लिए यूपी सरकार ने पहले लेखपालों को स्मार्ट फोन दिये और अब लैपटॉप देकर लेखपालों को तकनीकी रूप से स्मार्ट बना दिया हैlइ स कार्य से राजस्व के साथ जनता की समस्याओं को आसानी से सुलझाया जा सकेगाl सीएम योगी ने लखनऊ के लोकभवन में लेपटॉप वितरण कर प्रदेश के हर लेखपाल को लैपटॉप वितरित करने का आदेश दिया हैl वहीँ इस दौरान सीएम ने बताया की पहले चरण में प्रधानमंत्री बीमा योजना से स्मार्ट फोन दिए गए और आधुनिक तकनीक से लेखपालो का परिचय कराते हुए अब लैपटॉप दिया जा रहा है.
वहीँ बताया कि रंजिश और राजस्व से जुड़े मामलों ने समस्या ज़रूर खड़ी की है लेकिन तकनीक से इन समस्याओं से सुगमता से निपटा जा सकता हैl आम आदमी अपने काम के लिए लेखपालों के चक्कर लगाता है ….और परेशान होता है, वही कई प्रकार के प्रमाण पत्र भी अब ऑन लाइन किये जा चुकें हैं, लैपटॉप मिलने से लेखपालों का काम आसान हो जाएगाl साथ ही बताया की राजस्व विभाग की रिक्तियों को जल्द भरने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.