औरैया(जनमत):- अंधेर नगरी – चौपट राजा। यह कहावत उस संदर्भ में कही जाती है जिसमे सब कुछ उल्टा – पुल्टा होता है। न कोई सुनने वाला और न ही कोई कहने वाला। बस सब कुछ ऐसे ही चलता रहता है। उत्तर प्रदेश के जनपद औरैया में भी ऐसा ही मामला सामने आया है। यहाँ एक थानेदार ने दलित फरियादी युवक को अपने गुर्गे पुलिस कर्मियों के साथ पीट दिया। पुलिस कर्मियों के इस हमले में दलित फरियादी गभीर रूप से घायल भी हुआ था।
बाद में इसी मामले में आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ अनुसूचित जाति / जनजाति के तहत कार्रवाई हुई। बाद में इन्ही आरोपियों के खिलाफ कुर्की की भी कार्रवाई हुई। इन सबके के बावजूद भी आरोपी पुलिस कर्मियों को क्लीन चिट मिल गई जिसके बाद सपा विधायक और बसपा के नेताओं ने जिलाधिकारी से मामले की शिकायत कर निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है। मामला थाना अछल्दा से जुड़ा हुआ है। यहाँ एक दलित युवक की पत्नी का कार सवार बदमाशों ने रास्ते से उस वक्त अपहरण कर लिया था जब दोनों साथ में मोटर साइकिल से अपने रिश्तेदार के यहाँ जा रहे थे। इसी बात की शिकायत लेकर पीड़ित दलित थाने पहुंचा तो उल्टा पुलिस कर्मियों ने झूटी शिकायत लेकर आने की बात कहकर उसकी जमकर पिटाई कर दी।
पुलिस कर्मियों के हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हुआ था। बाद में दलित पीड़ित युवक की पत्नी किसी तरह वापस आई और आप बीती सुनाई तो सभी सन्न रह गए। आरोप है कि अपहरणकर्ताओं ने उसके साथ तीन दिन तक सामूहिक बलात्कार किया था। हकीकत सामने आते ही आनन – फानन में आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई हुई लेकिन क्लीन चिट मिलने के सब कुछ बेनतीजा रहा। इसी के विरोध में पीड़ित ने जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर जिलाधिकारी से मामले की शिकायत की और कार्रवाई की मांग की।