आर्थिक तंगी से ग्रस्त पूर्व प्रधान के भाई ने की "आत्महत्या"

आर्थिक तंगी से ग्रस्त पूर्व प्रधान के भाई ने की “आत्महत्या”

CRIME UP Special News

कन्नौज (जनमत ) :- ख़बर उत्तर प्रदेश के जनपद कन्नौज से है जहाँ कन्नौज में संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ पर फांसी लगाकर पूर्व प्रधान के भाई ने आत्महत्या कर ली है |  जिसकी मुख्य वजह आर्थिक तंगी की बताई जा रही है |  खेतों में शौच क्रिया के लिए गए पूर्व प्रधान के भाई का शव गाँव के बाहर एक बाग में पेड़ों पर लटकता मिला। खेतों में जब गेहूं की कटाई करने जा रहे किसानों ने पेड़ पर शव लटका देखा तो हड़कंप मच गया।

सौरिख थाना क्षेत्र के धनसिंहनगरिया गाँव  निवासी पूर्व प्रधान सर्वेश कुमार के भाई सूबेदार शाक्य 55 वर्ष सुबह तड़के शौच क्रिया के लिए घर से कहकर निकले थे। जिसके बाद सुबह जब किसान अपने खेतों में गेहूं की कटाई करने के लिए जा रहे थे तभी गाँव के बाहर खेतों में पेड़ पर शव लटकता देख किसानों में हड़कंप मच गया | वहीं , जानकारी होने पर मौके पर परिजन भी पहुँच गए |

जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी , मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जाँच में जुटी है। वहीं स्थानीय लोगों में यह भी चर्चा है कि ग्रह कलेश या आर्थिक तंगी के चलते पूर्व प्रधान के भाई ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

बात करते हुए थाना प्रभारी ने बताया है मामले की सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुँचे जिसके बाद शव को पेड़ से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है | पुलिस को अभी परिजनों ने कोई प्रार्थना पत्र नहीं दिया है | प्रार्थना पत्र और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Reported By :- Ashwani Pathak

 

Published By :- Vishal Mishra