बरेली(जनमत):- ट्रेनों में टिकेट के लिए आये दिन सघन चेकिंग अभियान चलाया जाता है, जिसके परिणामस्वरूप बिना टिकट यात्रा करने वालों पर सख्ती बरती जाती है| ये ही नहीं, उनका चालान भी बनाया जाता है ताकि रेलवे को आय अर्जित हो सके और साथ ही बिना टिकट यात्रा करने वालों को सीख भी मिल सके|
इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के इज्जतनगर मंडल में वित्तीय वर्ष 2022-23 की फरवरी 2023 तक मुख्य टिकट निरीक्षक के पद पर कानपुर अनवरगंज लिंक में कार्यरत राम मिलन प्रसाद ने टिकट जांच कार्य में 12,284 केस दर्ज किए और रेलवे को 1,00,33100 रुपये की आय करवाई। रेलवे के इज्जतनगर मंडल में किसी टिकट जांच कर्मचारी की ओर से की गई यह अब तक की सर्वाधिक आय है। इस पर उन्हें रेलवे की ओर से सम्मानित भी किया गया है। आप को बता दे इज्जतनगर मंडल में पहली बार टिकट जांच से एक करोड़ के उपर की आय हुई है|