इन्कमटैक्स व जीएसटी की छापेमारी से क्षेत्र में हड़कम्प की स्थिति

UP Special News

हरदोई/जनमत/12 दिसम्बर 2024। जनपद के सण्डीला क्षेत्र में आज सुबह 6 बजे से ही आईटी व जीएसटी की टीमें छापामारी कर रही है। इनमें नगर में स्थित एक किराना स्टोर के साथ औधोगिक क्षेत्र में स्थित एक फर्टिलाइजर कंपनी में केंद्रीय जांच एजेंसी की छापेमारी हो रही है। फिलहाल एजेंसियों के जिम्मेदार लोगों ने मीडिया से दूरी बना रखी है इसलिए स्पष्ट नहीं हो सका की एजेंसी कौन सी है लेकिन इनकम टैक्स और जीएसटी टीम की रेड है।

बतादें कि संडीला नगर में स्थित एक किराने की दुकान में टीम ने छापेमारी की है। साथ में जीएसटी की टीम भी मौजूद है। इसके अलावा एजेंसी ने इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित एक फर्टिलाइजर कंपनी में भी छापेमारी की है। यह कंपनी फर्टिलाइजर खाद आदि बनाने का काम करती है।सण्डीला कोतवाली क्षेत्र के नई तहसील के पास स्थित एक तीन मंजिला मकान में करीब दस वर्षों से मेड़ीलाल चौरसिया परचून की थोक ब्रिक्री करते हैं।

उनके यहां सुबह छः बजे लखनऊ से आई जीएसटी ने छापा मारा। यहां दुकान संचालक व परिजनों ने दरवाजा नहीं खोला। कड़ी मशक्कत के बाद करीब 9 बजे दरवाजा खुलवा कर करीब आधा दर्जन अधिकारी बाहर का दरवाजा बंद कर दुकान संचालक से पुछताछ कर रही है। बाहर पुलिस के जवान तैनात हैं। औधोगिक क्षेत्र में स्थित एक फर्टिलाइजर कंपनी में केंद्रीय जांच एजेंसी की छापेमारी हो रही है। छापेमारी से पूरे क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति देखी जा रही है।

REPORTED BY SUNIL KUMAR

PUBLISHED BY MANOJ KUMAR