इलाहाबाद हाईकोर्ट से आजम खां को मिली बड़ी “राहत”…

UP Special News

लखनऊ (जनमत) :- समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और रामपुर से सांसद आजम खां पर जहाँ नोटिस पर नोटिस लगातार जारी हो रही हैं वहीँ इसी बीच उनके लिए राहत भरी खबर भी आयी है और उन्हें इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। किसानों ने आजम खां के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। आजम खां के खिलाफ दायर 29 एफआईआर पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है।

आजम खां पर जौहर यूनिवर्सिटी के लिए किसानों की जमीन जबरन लिखवा लेने का आरोप था। अब सपा सांसद आजम खां की इन मामलों में गिरफ्तारी नहीं होगी। एसआईटी ने आजम खां को नोटिस जारी कर इन मुकदमों के संबंध में 25 सितंबर तक अपना बयान दर्ज कराने को कहा था। आजम खां के घर पर किसी ने नोटिस को रिसीव नहीं किए तो इसे उनके घर के गेट पर चस्पा कर दिए गए। इससे पहले, मंगलवार को किसानों की जमीन कब्जाने के मामलों में दर्ज  मुकदमों की जांच कर रही एसआईटी (विशेष जांच दल) ने सांसद आजम खां को 27 नोटिस जारी किए थे।    

Posted By :- Ankush Pal