लखनऊ (जनमत) :- जहाँ एक तरफ केंद्र सरकार ने अंतरिम बजेट में जनता के लिए खजाना खोल दिया वहीँ इसपर विपक्षी दलों ने बजेट की बखिया उधेड़ना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर केंद्र सरकार के अंतरिम बजट पर तंज कसा कहा, “एक साल के बजट में दस साल आगे की झूठ बात है। बहुसंख्यक भूमिहीन किसानों को इसमें कुछ भी राहत नहीं है। यह केवल एक प्रकार का छलावा मात्र है.
यह भी पढ़े- पश्चिम बंगाल में भाजपा करेगी ताबड़तोड़ रैलियां…
वहीँ इसी एक साथ ही पूर्व
मुख्यमंत्री ने कहा की “खाद की बोरी से पांच सालों में 5-5 किलो ‘चोरी’ कर जो निकाला है, भाजपा अब उसी को छह हजार रुपये बनाकर वापस करना चाहती है। अगले चुनाव में
किसान बोरी की चोरी करने वाली भाजपा का बोरिया-बिस्तर बांध देगी।”
पांच सालों की प्रताड़ना और पीड़ा के बाद किसान, व्यापारी-कारोबारी, बेरोजगार युवा अब भाजपा
से मुक्ति चाहते हैं, दिखावटी ऐलान नहीं। इस झूठ के पुलिंदे से भाजपा का कभी भला नहीं होगा जनता
आगामी चुनावो में भाजपा का सूपड़ा साफ़ करने के लिए तैयार बैठी है.