देश-विदेश (जनमत) :- उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी देशभक्ति का अद्बुद्ध परिचय दिया है. शहीदों के प्रति अपने सम्मान और अपनी देश भक्ति को समर्पित करते हुए अपने शरीर पर कारगिल युद्ध में शहीद हुए ५०० से ज्यादा कारगिल शहीदों के नाम का टैटू अपनी पीठ पर अंकित करा दिया है । तब से अभी तक लगातार वह शहीदों के घर जाते हैं और शहीदों के परिजनों से मुलाक़ात करतें हैं, वहीँ जिस भी शहीद के घर वे जाते हैं उस शहीद के नाम का टैटू अपने शरीर पर अंकित करा लेते हैं । साथ ही सभी धर्मों के प्रति अपने प्यार और संवेदना को व्यक्त करते हुए सर्वधर्म का भी टैटू अपने शरीर पर बनवा रखा है.
यह भी पढ़े-गणतंत्र दिवस पर सीमा पर चौकसी तेज…
इसी के साथ ही देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कई महापुरुषों का टैटू भी अपनी पीठ पर अंकित कर रखा है. इसके जरिये जहाँ वो देश के शहीदों को अपनी ओर से नमन कर रहें हैं वहीँ दूसरी और युवाओं को एक अनोखा सन्देश भी दे रहें है.