पुलिस ने बरामद किए 2000 साड़ी और 180 गलैचा,एक गिरफ्तार… 

UP Special News

अमेठी(जनमत): लोकसभा चुनाव से पहले उड़नदस्ता टीम व गौरीगंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।जिले में उड़नदस्ता व गौरीगंज पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में एक आरोपी को गिरफ्तार कर 2000 साड़ी व 180 गलैचा बरामद किया।यह जानकारी पुलिस ने दी। जिले में लोकसभा चुनाव को निर्विघ्न,शान्तिपूर्ण एव निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चैकिंग के लिए फ्लाईंग स्क्वायड टीम का गठन किया गया है।पुलिस के मुताबिक जिले के एसपी अनूप कुमार सिंह के निर्देश पर उड़नदस्ता टीम-एफएसटी द्वितीय गौरीगंज व थाना गौरीगंज पुलिस को प्राप्त सूचना के आधार पर थानाक्षेत्र में स्थित एक निजी स्कूल की चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर कमरा बन्द कर भागने लगा।

पुलिस टीम द्वारा हिकमत अमली से व्यक्ति को पकड़कर नाम पता पूछने पर व्यक्ति ने अपना नाम त्रिभुवन ओझा बताया।भागने का कारण पूछने पर उसने बताया कि कमरे में साड़ी व गलैचा रखे है जिन्हें चुनाव में मतदाताओं को देने के लिये लाया गया था जिनसे चुनाव में फायदा होता।कमरे को खुलवाकर चेकिंग के दौरान 29 बण्डल में 2000 साड़ी व 180 गलैचा मिले।पुलिस ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबन्ध में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

REPORT- RAM MISHRA…

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL….