लखनऊ(जनमत).उन्नाव के बहुचर्चित गैंगरेप मामले में CBI को पुख्ता सबूत मिलने के बाद विधायक कुलदीप सेंगर के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गयी थी. इस चार्जशीट में पीड़िता के पिता की हत्या में मुख्य गवाह यूनुस का भी नाम था. सूत्रों के अनुसार, माखी गांव निवासी यूनुस एक परचून दुकानदार चलता था। दुष्कर्म पीड़िता के पिता की हत्या के मामले में सीबीआई ने परचून दुकानदार यूनुस को सीबीआई ने प्रत्यक्षदर्शी के रूप में मुख्य गवाह बनाया था। बीते शनिवार को उसकी संदिग्ध हालात मे मौत हो गई, जिसके बाद किसी को भी जानकारी दिए बिना ही शव को दफना दिया गया।
दुष्कर्म पीड़िता के चाचा ने आरोप लगाया है कि चश्मदीद गवाह यूनुस की मौत किसी साजिश का हिस्सा हो सकती है। इस प्रकरण की भी जांच होनी चाहिए। उन्होंने इसकी जानकारी सीबीआई को भी देने की बात कही है। दुष्कर्म पीड़िता की मां का कहना है कि विधायक और उसके गुर्गे हमारे साथ कुछ भी कर सकते हैं विधायक की पत्नी संगीता सिंह सेंगर उन्नाव की जिला पंचायत अध्यक्ष हैं और उनके भाई अतुल सिंह की पत्नी अर्चना सिंह गांव की प्रधान हैं।
ये भी पढ़े –