लखनऊ (जनमत) :- यूपी की राजधानी लखनऊ में महानगर के सुभाष पार्क विद्युत उपकेन्द्र में उस समय हडकम्प मच गया जब अचानक ऊर्जा मंत्री औचक निरिक्षण पर पहुच गएँ, जिसके बाद विद्युत उपकेन्द्र का औचक निरिक्षण हुआ, इस दौरान मंत्री ने लासेस को कम करने और अन्य आवश्यक निर्देश अधिशासी अभियंता को दिए, इसी के साथ ही उपकेन्द्र पर बिलिंग काउंटर पर गंदगी को देखर मंत्री बिफर पड़े और जल्द सफाई किये जाने का निर्देश भी दिया.साथ ही अव्यवस्था को देखकर भारी नाराजगी भी जाहिर की और व्यवस्थाओं को जल्द ठीक किये जाने के निर्देश भी दिए.
इस दौरान कई प्रकार की खामियां भी मिली जिसमे कण्ट्रोल रूम के बॉक्स आदि का खुला होना, ट्रांसफार्मर आदि पर तेल का बिखरा होने को लेकर भी काफी नाराजगी जाहिर की और इसे जल्द दुरुस्त किये जाने का निर्देश भी दिया. इस दौरान अवर अभियंता के कमरे में रखे हुए पुराने मीटर को जल्द उनके स्थान पर पहुचाये जाने के निर्देश भी दिए गए, साथ ही जल्द ही इन खामियों को दूर करने का निर्देश भी दिया, इस दौरान मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक भी ऊर्जा मंत्री के साथ मौजूद रहें.
Posted By:- Ankush Pal,
Reported BY, Shaildenra Sharma, Lucknow.