एआरओ कार्यालय के पूर्व बड़े बाबू को पांच साल की सजा व पचास हजार जुर्माना

UP Special News

गोरखपुर/जनमत/18 सितम्बर 2024 बुधवार। सहायक अभिलेख अधिकारी कार्यालय में बड़े बाबू के पद पर तैनात रहे सुशील कुमार को 27 अप्रैल 2022 को एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया था। जिसे कैंट पुलिस के हवाले कर दिया गया था। आठ माह तक जेल काट चुके सुशील कुमार को आज न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम कोर्ट संख्या एक ने पचास हजार जुर्माना के साथ 5 साल की कठोर सजा सुनाई। पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा चलाए जा रहे “ऑपरेशन कनविक्शन” अभियान के क्रम में न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश (भ्र0नि0अधि0) कोर्ट सं0-01 गोरखपुर ने असं 275/2022 धारा 7 भ्र0नि0अधि0 थाना कैण्ट अभियुक्त सुशील कुमार पुत्र स्व त्रिलोकीनाथ निवासी म.नं0 11 जंगल चौरी तुलसी बिहार कालोनी, अयोध्या टोला, थाना खोराबार, गोरखपुर सम्प्रति – निलम्बित वरिष्ठ सहायक कार्यालय सहायक अभिलेख अधिकारी कलेक्ट्रेट गोरखपुर में तैनात सुशील कुमार को अपराध का दोषी पाये जाने पर अभियुक्त को 05 वर्ष सश्रम कारावास व 50,000 रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। उक्त सजा को दिलाने में एडीजीसी घनश्याम त्रिपाठी, विवेचक निरीक्षक संतोष कुमार दीक्षित व मॉनिटरिंग सेल का अमूल्य योगदान रहा।

REPORTED BY – KAMLESH MANI BHATT

PUBLISHED BY – MANOJ KUMAR